ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय शूटिंग कोच सुमा शिरूर ने कहा है कि मुझे शुरू से ही लग रहा था कि मनु भाकर इस बार जरूर कुछ करेगी। अल्टीमेटली उसने कमाल कर दिखाया।
कोच ने कहा, बहुत ही अच्छा हुआ है कि महिलाएं शूटिंग में आ चुकी हैं। बहुत खुशी की बात है। पूरी टीम अच्छी करती है, तो यह दर्शाता है कि हम राइट ट्रैक पर हैं। हमने खूब तैयारी की और हमने बारीकियों से काम किया है। टेक्निकल तौर पर सबने अच्छा काम किया है। मुझे तैयारी पर भरोसा था। जब तैयारी बढ़िया है, तो प्रदर्शन होना ही था।
सुमा शिरूर ने कहा कि मनु भाकर अब अनुभवी हो गई है ंऔर टोक्यो ओलंपिक के बाद से लगातार इवोल्व हुई हैं। वह एक स्टेप आगे है। उसकी ओवर ऑल इम्प्रूवमेंट हुई है। मुझे लगा था कि वह कुछ करेगी। फाइनल हमेशा से ही मुश्किल रहे हैं। आप एक डेसीमल से बाहर हो जाते हैं और एक डेसीमल से गोल्ड जीतते हैं लेकिन मनु ने दबाव में खुद को बिखरने नहीं दिया। देश का भार उठाया।



















