ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अपने घर का बिजली लोड बढ़ाने के लिए अब उपकेन्द्रों के चक्क र नहीं लगाने होंगे। उपभोक्ता खुद 20 किलोवाट तक के लोड ऑनलाइन बढ़ा सकेंगे। इसके लिए पावर कॉरपोरेशन ने आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक उपभोक्ताओं को अपने घर का बिजली लोड बढ़ाने के लिए उपकेन्द्र जाकर संबंधित इंजीनियर को आवेदन देना होता था।
लोड बढ़ाने के लिए उपभोक्ताओं को www.uppclonline.com पोर्टल पर जाकर अपने लोड बढ़ाने की डिटेल डालनी होगी। उन्हें ये भी बताना होगा कि उनका लोड अभी कितना है और कितना लोड उपभोक्ता बढ़ाना चाहता है। ये डिटेल डालने के बाद उपभोक्ता का लोड बढ़ा दिया जाएगा। विभाग के अधिकारी इसकी मॉनिटरिंग ऑनलाइन कर सकते हैं। अगर किसी उपभोक्ता के घर का बिजली लोड बढ़ने के बाद मीटर बदलने की जरूरत होगी। तो अधिकारी बिलिंग डाटा से चेक करके मीटर बदलने की कार्यवाही करेंगे और उपभोक्ता के घर जाकर मीटर बदल देंगे।