कश्वि पंवार
अभिनेत्री मोना सिंह जो कभी जस्सी के किरदार से मशहूर हुई थीं, बहुत गुस्से में हैं। मोना ने अपना गुस्सा पपराजियों पर उतारते हुए कहा है कि मुंबई में ये महामारी की तरह फैल गए हैं और अभिनेत्रियों की भद्दी तस्वीरें लेते हैं। आपको बता दें कि पपराजी शब्द इतालवी भाषा से आया है जोकि एक स्वतंत्र फोटोग्राफर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये वो स्वतंत्र फोटोग्राफर होते हैं जोकि अपने कामकाज में बेहद आक्रामक होते हैं।
घात लगाकर मशहूर हस्तियों का करते हैं इंतजार
ये सार्वजनिक स्थानों जैसे कि एयरपोर्ट, मॉल्स, रेस्त्रां, बार आदि में घात लगाकर मशहूर हस्तियों का इंतज़ार करते हैं और उनके सामने आते ही अक्सर उनकी बगैर इजाजत के तस्वीरें उतारते चले जाते हैं।
मानसिकता ही आपत्तिजनक
मोना सिंह ने कहा है कि ये पपराजी अभिनेत्रियों की तस्वीरें उतारते हुए उनके निजी अंगों को फोकस में रखते हैं। अगर किसी इवेंट में किसी अभिनेत्री के वस्त्र जरा भी इधर उधर खिसक जाएं तो ये उस क्षण की तस्वीर खींचने से नहीं चूकते। आखिर ये सब हरकतें ये पुरुषों के साथ क्यूं नहीं करते।
बदतमीजी का सबक सिखाया जाए
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है इनकी इस बदतमीजी का सबक सिखाया जाए। सभी अभिनेत्रियां इस मुद्दे को उठाएं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी जाह्नवी कपूर, मृणाल ठाकुर और अभिनेत्री पलक तिवारी भी पपराजियों के खिलाफ़ आवाज़ उठा चुकी हैं।



















