ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाले 130 मीटर एक्सप्रेसवे पर बस सेवा के लिए अलग से बसवे का निर्माण किया जा रहा है। इस 25 किलोमीटर लंबी सड़क पर बसों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। बस सेवा के लिए अलग लेन निर्मित करने से बसें बिना किसी रुकावट के अपनी गंतव्य तक पहुंच सकेंगी।
बसवे निर्माण से यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी, क्योंकि उन्हें सड़क पर अन्य वाहनों के बीच नहीं घुसना पड़ेगा। वर्तमान में सड़क के चौड़ीकरण का काम प्रगति पर है। प्रथम चरण में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ग्रेटर नोएडा की ओर आने वाली लेन पर निर्माण कार्य चल रहा है। इस परियोजना से दोनों शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित होगी। आपको बता दें कि यह सड़क नोएडा एयरपोर्ट से भी जुड़ेगी जिसके बाद हवाई यात्रियों के आवागमन में भी सुविधा होगी। शहर के सिरसा गोलचक्क र से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी चौक तक पहुंचने वाला यह एक्सप्रेसवे दोनों शहरों की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा।