ब्लिट्ज ब्यूरो
तिरुवनंतपुरम। स्पेस एजेंसी इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने मंदिरों में लाइब्रेरी बनाने की हिमायत की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल युवाओं को मंदिरों में लाने में मदद करेगी।
केरल में श्री उदियानूर देवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि मंदिर केवल ऐसे स्थान नहीं होने चाहिए जहां बुजुर्ग भगवान का नाम जपने के लिए आएं, बल्कि इसे समाज में बदलाव लाने का स्थान भी बनना चाहिए। सोमनाथ को इस अवसर पर सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि इस समारोह में बड़ी संख्या में युवा आएंगे, लेकिन उनकी संख्या काफी कम है। क्यों न मंदिरों में लाइब्रेरी बनाई जाएं जहां युवा स्टडी के लिए आएं। शाम को वे वहां कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।’



















