ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। शीर्ष अदालत ने निर्वाचन आयोग को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और लोगों के भरोसे को मजबूत करने के लिए बारकोड के इस्तेमाल की संभावना तलाशने को कहा है। वीवीपैट पर्चियों की गिनती मशीन से करने की बात भी कही है। हालांकि अमेरिका सहित कुछ चुनिंदा देशों में ही चुनाव में बारकोड का इस्तेमाल हो रहा है।
अमेरिका व कुछ अन्य देशों में हो रहा इस्तेमाल
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज 100 फीसदी मतों को वीवीपैट पर्चियों से मिलान करने की मांग को भले ही खारिज कर दिया हो, लेकिन फैसले में भविष्य में इसमें सुधार की संभावना तलाशने को कहा है। अदालत ने निर्वाचन आयोग को याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष पॉल के उस सुझाव के मद्देनजर यह निर्देश दिया था। वीवीपैट पर्चियों को हाथों से गिनने के बजाय मशीन से गिनने का भी सुझाव दिया गया था। दरअसल, ईवीएम में दर्ज 100 फीसदी मतों को वीवीपैट पर्चियों से मिलान करने की मांग का विरोध करते हुए आयोग ने कहा था कि इससे मतगणना में काफी वक्त लगेगा।
इस पर वरिष्ठ अधिवक्ता पॉल ने कहा था कि यदि मतगणना कर्मियों की संख्या बढ़ा दी जाए तो इसमें वक्त कम लगेगा। साथ ही उन्होंने यह भी सुझाव दिया था कि यदि चुनाव में वीवीपैट में लोड चुनाव चिह्नों में बारकोड लगा दिया जाए तो बारकोडिंग मशीन के जरिये वीवीपैट पर्चियों की गिनती हो बहुत ही कम समय में सटीकता के साथ हो सकती है।
गलत होने की संभावना नहीं के बराबर
नेशनल एसोसिएशन ऑफ सेक्रेटरीज ऑफ स्टेट द्वारा अमेरिकी इलेक्शन को लेकर जारी श्वेतपत्र ‘इलेक्शन सिस्टम एंड सॉफ्टवेयर’ में चुनाव में बारकोड के इस्तेमाल को सबसे सुरक्षित और सटीक बताया गया है। परिणाम में सटीकता के लिए बारकोड तकनीक का उपयोग सबसे ठोस तर्कों में से एक है। गलत होने की संभावना नहीं के बराबर
यूरोपीय चुनाव में 2014 में पहली बार इस्तेमाल
रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय चुनावों में दक्षिण पूर्व में खड़ी एक पार्टी ने 2014 में मतपत्र पर एक कार्यशील बारकोड अथवा क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया था। यूरोपीय चुनाव आयोग ने कहा था कि ब्रिटेन में चुनाव में क्यूआर कोड का पहली बार इस्तेमाल किया गया। मतदान केंद्रों पर क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए फोन का उपयोग करने की अनुमति दी गई थी।
कम लागत-समय की बचत
रिपोर्ट के मुताबिक बारकोड तकनीक के इस्तेमाल से जहां लागत में कमी आएगी, वहीं समय की बचत होगी। साथ ही कहा है कि मतपत्रों को चिह्नित करने के लिए वोटिंग मशीनों का उपयोग करने से खाली कार्ड स्टॉक, बीपीए मुक्त थर्मल प्रिंटिंग पेपर का उपयोग करने से समय के साथ लागत भी कम हो जाती है।
चुनाव की अखंडता को सक्षम कर सकते हैं बारकोड
विकसित देशों और लोकतंत्र सूचकांक में उच्च स्थान रखने वाले देशों में ईवीएम प्रणाली से चुनाव नहीं हो रहा है, बारकोड चुनाव की अखंडता को सक्षम कर सकते हैं।
– संतोष पॉल, वरिष्ठ अधिवक्ता
(ईवीएम विवाद में याचिकाकर्ता के वकील व बारकोड इस्तेमाल का सुझाव देने वाले)




















