ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। हर घर सोलर योजना में उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल चल रहा है। काशी को सोलर सिटी बनाने के लिए सरकार महाभियान चला रही है जिससे आपके पैसे और बिजली दोनों की बचत हो, साथ ही पर्यावरण का संरक्षण भी हो सके। सरकार के इस महाभियान में जनता का जबर्दस्त रुझान दिख रहा है। ‘हर घर सोलर योजना’ के अंतर्गत 25000 कनेक्शन के सरकार के लक्ष्य को पार करते हुए ढाई महीने में ही 28 हज़ार से ज्यादा लोगों ने सोलर रूफटाप आॅनग्रिड सिस्टम के लिए रजिस्ट्रेटशन करा लिया है। इससे उपभोक्ताओं को 31 लाख रुपये से ज्यादा की बचत हो रही है।
बनारस बिजली, पैसा और पर्यावरण बचाने में उत्तर प्रदेश में नंबर एक पर चल रहा है। सरकार की हर घर सोलर योजना काशी में परवान चढ़ रही है। बिजली की बचत के साथ-साथ सरकार आपके पैसे बचाने की योजना पर काम कर रही है। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सोलर रूफटाप ऑनग्रिड सिस्टम योजना में वाराणसी उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर है। वाराणसी में हर घर सोलर योजना में 25000 घरों में सोलर रूफटाप ऑन ग्रिड सिस्टम का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 28,423 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 1045 लोगों के घरों में सौर ऊर्जा से बिजली जलने लगी है।
– 28,423 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं
– 1045 घरों में लगी सौर ऊर्जा
– अब लक्ष्य 72 हजार घर का
सोलर योजना का लाभ उठा रहे उपभोक्ताओं को 4,7,0250 यूनिट की बचत हुई है। जिससे अब तक 31 लाख 35 हजार रुपयों की बचत हुई।
पहले ‘हर घर सोलर योजना’ में 25,000 सोलर रूफटाप आॅनग्रिड सिस्टम का लक्ष्य रखा गया था जिसे बाद में ‘पीएम सूर्य घर योजना’ के अंतर्गत लगभग 72 हजार कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अगले तीन से चार महीनों में नया लक्ष्य पूरा करने का प्रयास रहेगा। योजना के अंतर्गत राज्य सरकार 1 किलोवाट से लेकर 10 किलोवाट तक सोलर लगवाने पर 45000 से लेकर 1 लाख 8 हजार तक की सब्सिडी दे रही है।




















