ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो इंडियन प्रीमियर लीग प्रेमियों के लिए लगातार दूसरे वर्ष भी खास सौगात लेकर आई है। लखनऊ में खेले जाने वाले सभी आईपीएल मैचों के दौरान मेट्रो ट्रेन को मध्य रात्रि तक चलाया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जाने वाले दर्शकों के लिए लखनऊ मेट्रो ने अपनी आखिरी ट्रेन दोनों टर्मिनल स्टेशन (सीसीएस एवं मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रात 12:30 बजे रवाना करने का फैसला किया है। 30 मार्च को एलएसजी बनाम पीबीकेएस मैच आयोजित हो चुका।
लखनऊ में होने वाले शेष मैचों का शेड्यूल
7 अप्रैल – एलएसजी बनाम जीटी
12 अप्रैल – एलएसजी बनाम डीसी
19 अप्रैल – एलएसजी बनाम सीएसके
27 अप्रैल – एलएसजी बनाम आरआर
30 अप्रैल – एलएसजी बनाम एमआई
5 मई – केकेआर बनाम एलएसजी
लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था
लखनऊ मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम के बीच आने-जाने और रात में इकाना स्टेडियम से इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन तक वापसी के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है।
ट्रांसपोर्ट नगर – इकाना स्टेडियम – इकाना – ट्रांसपोर्ट नगर तक (सभी आईपीएल मैचों के दौरान मध्य रात्रि तक)
इकाना स्टेडियम – इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन (रात 9:30 बजे से मध्य रात्रि तक)



















