ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। विमान सितंबर 2024 में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान भरना शुरू कर देंगे, लेकिन बोइंग विमान मार्च में होली से पहले परीक्षण के तौर पर उतरने की तैयारी में है। राज्य नागरिक उड्डयन विभाग और नियाल के बीच बातचीत चल रही है। रनवे लगभग तैयार है। विमान को उतारा जाएगा और रनवे का ट्रायल किया जाएगा।
नागरिक उड्डयन और नियाल की ओर से इस पर काम किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, एटीसी बिल्डिंग तैयार हुए बिना ही विमान उतारने के विकल्प तलाशे गए हैं। लैंडिंग के लिए विमान को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, दिल्ली के एटीसी टावर से जोड़ा जाएगा।
इसलिए देरी हुई
जेवर एयरपोर्ट के रनवे पर पहला स्टेट प्लेन उतारने की बात चल रही थी। सुनवाई फरवरी में होनी थी, लेकिन औपचारिकताओं के कारण नहीं हो सकी। अब इसी महीने ट्रायल के तौर पर विमान को एयरपोर्ट पर उतारने की योजना पर काम चल रहा है। विमान की लैंडिंग में सबसे बड़ी बाधा ट्रैफिक कंट्रोल टावर को लेकर आती है। परिचालन में यातायात नियंत्रण के बिना विमान को उतारना मुश्किल है।



















