ब्लिट्ज ब्यूरो
अयोध्या। इंसान ही नहीं, जानवरों में भी सियापति रामचंद्र की भक्ति के उदाहरण सामने आ रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही परम राम भक्त की जानकारी देने जा रहे हैं जिसकी भक्ति देखकर हर कोई हैरान है। पिछले 22 सालों से यह राम भक्ति में लीन है और हर दिन रामलला की परिक्रमा करती हैं।
हम जिस राम भक्त की बात कर रहे हैं उसका नाम सरयू है और वह एक गाय है। इतना ही नहीं सरयू गाय माता श्यामा एकादशी के दिन उपवास भी रखती है।




















