ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली । संसद ने समाचार पत्रों और पत्रिकाओं के पंजीकरण को आसान बनाने से संबंधित प्रेस और नियतकालिक पत्रिका रजिस्ट्रीकरण विधेयक, 2023 को मंजूरी दे दी है।
राज्यसभा इस विधेयक को मानसून सत्र में ही पारित कर चुकी है। सदन में चर्चा का जवाब देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 75 साल में प्रेस की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समय अब आया है। लोकसभा में अनुराग ने विधेयक के जरिये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हनन के विपक्ष के आरोप को निराधार करार दिया।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते मैं वह कह सकता हंं कि 75 साल में प्रेस की आजादी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समय अब है।



















