ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने अस्त्रशक्ति-2023 युद्धाभ्यास के दौरान सूर्यलंका एयरफोर्स स्टेशन पर नई मिसाइल का परीक्षण किया। यह एक हवाई सुरक्षा प्रदान करने वाली मिसाइल है यानी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम। इसका नाम है ‘समर’ एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम।
‘समर’का पूरा नाम है- सरफेस-टू-एयर मिसाइल फॉर एस्योर्ड रीटैलिएशन। इस मिसाइल सिस्टम का संचालन वायुसेना की बीआरडी यूनिट करती है। ‘समर’ मिसाइल का पहली बार किसी युद्धाभ्यास के दौरान टेस्ट फ्लाइट कराया गया जहां उसने सटीकता से टारगेट पर हमला किया। यह किसी भी तरह के हवाई टारगेट यानी हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट्स को निशाना बना सकता है।
‘समर’ मिसाइल अधिकतम 2982 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दुश्मन की ओर बढ़ती है। इसके लॉन्चर पर दो मिसाइलों को लगाने की व्यवस्था है। इस मिसाइल की रेंज 12 से 40 किमी है।