ब्लिट्ज ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट की आधारशिला नवंबर 2016 में उन्होंने ही रखी थी। यह गोवा में दूसरा हवाई अड्डा है, जबकि पहला डाबोलिम में मौजूद है। इस हवाई अड्डे का नाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता मनोहर पर्रिकर के नाम पर होगा।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे इस बात की खुशी है कि इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखा गया है। अब यहां आने-जाने वाला हर व्यक्ति स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर को याद रखेगा। उन्होंने कहा, 6 साल पहले मैंने यहां आकर इसकी आधारशिला रखी। कई अड़चनों के बाद आज ये शानदार हवाई अड्डा बनकर तैयार है। इस सरकार के आने से इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का नजरिया बदल गया है।
उन्होंने कहा कि देश के छोटे से छोटे शहरों में हवाई यात्रा कराने की पहल हमने की। हमने देश में एयरपोर्ट नेटवर्क का विस्तार किया है और पिछले 8 साल में 72 एयरपोर्ट बनाए गए हैं। 2014 से पहले सरकारों को जो रवैया था उससे हवाई यात्रा एक लक्जरी के रूप में स्थापित हो गई थी।