ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र से अयोध्या जाने वाले रामभक्तों की सुविधा के लिए महाराष्ट्र सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महाराष्ट्र भवन बनवाएगी। राज्य मंत्रिमंडल ने इसके लिए अयोध्या में जमीन खरीदने की मंजूरी दे दी है।
अयोध्या में महाराष्ट्र भवन के लिए जिस जमीन को मंजूरी दी गई है वह 9420.55 वर्ग मीटर है और इसकी कीमत 67.14 करोड़ रुपये हैं। पिछले महीने पेश किये गए राज्य के अंतरिम बजट में सरकार ने इसका प्रावधान किया था।
सेक्टर 8 डी, शहनवाजपुर माझा में प्लाट
यह भूखंड उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के माध्यम से सेक्टर 8 डी, भूमि विकास आवास एवं बाजार योजना, शहनवाजपुर माझा में लिया गया है।
– रामभक्तों को मिलेंगी कई सुविधाएं
मामूली कीमत पर आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा
मंत्रिमंडल की बैठक में कहा गया कि इस स्थान पर महाराष्ट्र भवन के निर्माण के बाद राज्य के रामभक्तों के लिए भगवान श्री राम के दर्शन करना सुविधाजनक और आरामदायक होगा। उन्हें मामूली कीमत पर आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा।
वित्त मंत्री अजीत पवार ने कहा था
28 फरवरी को वित्त मंत्री अजीत पवार ने 2024-25 का अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा था कि हम सभी के लिए खुशी की बात है कि हमारी सरकार ने भी अयोध्या में रामलला के मंदिर के निकट महाराष्ट्र भवन बनाने का निर्णय लिया है।
श्रीनगर में भी महाराष्ट्र भवन बनेगा
इसके अलावा श्रीनगर में भी महाराष्ट्र भवन बनाया जाएगा। इसके लिए बजट में 77 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राम जन्मभूमि स्थल पर महाराष्ट्र भवन होना ही चाहिए। उसके लिए अंतरिम बजट में पैसे का प्रावधान किया है। फिलहाल तो इस पैसे से जमीन खरीदेंगे। आगे चलकर और भी पैसा लगेगा, तो उसका भी प्रावधान करेंगे।
शिंदे ने एक साल पहले कहा था
अयोध्या में महाराष्ट्र भवन का एलान करीब एक साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद किया था। अयोध्या से मुंबई लौटने पर एकनाथ शिंदे ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर भारतीयों की पहचान है। राम मंदिर एक सपना सच होने जैसा था।
महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में राम भक्त अयोध्या जाते हैं, उन्हें वहां ठीक से ठहराया जाना चाहिए । बालासाहेब ठाकरे ने सबसे पहले राम मंदिर का सपना देखा था, अब अयोध्या में जल्द ही बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र भवन बनाया जाएगा।