ब्लिट्ज ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में 6 नए सेक्टरों को विकसित करने की योजना बनाई है। इन सेक्टरों-5, 7, 8, 9, 10 और 11 के विकास के लिए लगभग 15,000 एकड़ भूमि 40 गांवों से अधिग्रहीत की जाएगी, जिस पर लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन नए सेक्टरों में औद्योगिक, आवासीय और संस्थागत परियोजनाओं के लिए बुनियादी ढांचा जैसे सड़कें, सीवरेज, पार्क और बिजली व्यवस्था आदि विकसित करने पर लगभग 70,000 करोड़ रुपये कुल खर्च होने का अनुमान है।
फिलहाल 34,000 से ज्यादा नक्शे लंबित
सेक्टर-11 में फिनटेक सिटी, सेक्टर-5 में जापानी सिटी और सेक्टर 10 में 5 औद्योगिक पार्क स्थापित किए जाएंगे। ये औद्योगिक पार्क 234.9 हेक्टेयर भूमि पर बनेंगे। यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन अनिल सागर ने बैठक में इस योजना पर चर्चा की और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सेक्टर 18, 20 और 24 में बिजली घरों के संचालन और नक्शा पास करने पर भी जोर दिया। इन सेक्टरों में 34,000 से ज्यादा आवंटियों के नक्शे लंबित हैं।
किसानों से सुलह पर हुई चर्चा
चेयरमैन ने विभिन्न सेक्टरों की मौजूदा स्थिति भी जानी और अधूरी सड़कों के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने किसानों से सुलह करके निर्माण कार्य शुरू करने और औद्योगिक सेक्टरों में बुनियादी ढांचा विकसित करने के निर्देश दिए। डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक हब, दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाली हाई-स्पीड रैपिड रेल/मेट्रो और बल्लभगढ़ से जोड़ने वाले एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में पूंजी निवेश और विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा।