ब्लिट्ज विशेष
नई दिल्ली। फुटबॉल की दीवानगी तो पूरी दुनिया के सिर चढ़कर बोलती है। हालांकि, इस पर वैभव का तड़का तब लगा जब 12 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस बार मध्य पूर्व के कतर को इसकी मेजबानी मिली। रेगिस्तानी क्षेत्र में पहले फीफा विश्वकप में खाड़ी देशों के धन कुबेरों ने अपने खजाने खोल दिए और विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन पर खर्च कर डाले 30 हजार करोड़ यानि कि 300 अरब अमेरिकी डॉलर। एक अनुमान के अनुसार यह अब तक हुए कुल 21 फीफा विश्वकप आयोजनों पर खर्च हुई कुल राशि से भी अधिक है। इससे पहले 2014 में ब्राजील ने सबसे अधिक 1500 करोड़ (15 अरब) डॉलर खर्च किए थे।
रेगिस्तान में बनाया ग्रीन फील्ड : हर बार की तरह इस बार टीमों को अलग-अलग शहरों में मैच खेलने के लिए नहीं जाना होगा। विश्वकप के सभी मैच दोहा की 31 मील की जमीन पर ही होंगे। इसके लिए दोहा के रेगिस्तान में ग्रीन फील्ड तैयार किया गया है। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों व दर्शकों को ठहराने के लिए आधुनिकतम होटल तैयार किए गए हैं। एक तथ्य यह भी है कि कतर की कुल आबादी 29.96 लाख से तीन गुना अधिक दर्शक एक महीने तक इस शहर में रहेंगे।
फुटबॉल दीवानों ने मैच देखने के लिए खरीदा 23 लाख का घर
नई दिल्ली। फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 के लिए पूरी दुनिया में फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। लोग एक साथ मैच देखने के लिए तमाम जतन करते हैं। कहीं सिनेमा हाल तक बुक करा लिया जाता है, तो पब, बार से लेकर कम्यूनिटी हॉल तक में लोग मैच का आनंद उठाते हैं। लेकिन भारत के केरल में 17 फुटबॉल फैन्स ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग हैरान हैं। जी हां, केरल में फुटबॉल के 17 दीवानों ने गांव में ही एक अलग घर खरीद लिया है, जहां वो साथ में बैठकर फुटबॉल विश्व कप के मैचों का आनंद उठाएंगे।
फीफा वर्ल्ड कप में गोल
पहला गोल – फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत उरुग्वे में 1930 में हुई। फ्रांस और मैक्सिको के बीच हुए मुकाबले में फ्रांस के लुसिएन लॉरेंट ने सबसे पहला गोल किया था।
100वां गोल – 1934 में 100वां गोल इटली के एंजलो शियावियो ने किया।
500वां गोल – 1958 में स्कॉटलैंड के रॉबर्ट ने 500वां गोल किया।
1000वां गोल – 1978 में नीदरलैंड के रोब ने 1000वां गोल दागा।
2000वां गोल – 2006 में स्वीडन के मार्कस ने 2000वां गोल किया।
2500वां गोल – 2018 में ट्यूनीशिया के फखरुद्दीन बेन यूसुफ ने 2500वां गोल किया।
मैच कहां देखें
फैन्स फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबले टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर भी देख सकते हैं। फुटबॉल वर्ल्ड कप के मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे, रात 9.30, रात 12.30, दोपहर 3.30 और शाम 6.30 बजे शुरू होंगे।
गोल्डन शू – मेसी की टीम अर्जेंटीना लगातार 36 मैचों से हारी नहीं है। गोल्डन शू मेसी के गोल करने में मदद करेंगे। एक कंपनी ने मेसी के लिए यह शू तैयार करवाए हैं।