ब्लिट्ज ब्यूरो
झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय में इस बार पीएचडी की 20 से 22 सीटें बढ़ सकती हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय ने सभी शिक्षकों का डाटा इकट्ठा करना शुरु कर दिया है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में पीएचडी की 228 सीटें हैं। हाल ही में हुई नई नियुक्तियों के बाद पीएचडी की सीटें बढ़ सकती हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने 31 मार्च को पीएचडी में प्रवेश के लिए परीक्षा कराई थी। कुल 871 युवाओं ने इसमें हिस्सा लिया था।18 अप्रैल को जारी हुए परिणाम में 407 छात्र परीक्षा में पास हुए। इसके साथ ही नेट और जेआरएफ के माध्यम से भी युवा पीएचडी प्रवेश के लिए इंटरव्यू देंगे। काउंसलिंग शुरू होने से पहले विश्वविद्यालय पीएचडी की सीटों का निर्धारण कर रहा है। इस बार सेवा चयन आयोग के माध्यम से और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुई नई नियुक्तियों के चलते कॉलेज और कैंपस परिसर में प्रोफेसरों की संख्या बढ़ी है।



















