ब्लिट्ज विशेष
लुसैल। विंसेंट अबूबकर के दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में किए गए गोल की बदौलत कैमरून ने ब्राजील को 1-0 से पीट कर उसे 24 वर्ष में विश्व कप फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहली हार का स्वाद चखाया। हालांकि इसके बावजूद पांच बार का चैंपियन ग्रुप जी में शीर्ष पर रहकर नॉकआउट चरण में पहुंचा।
अबूबकर ने ब्राजील के गोलकीपर एडरसन हो छकाकर हैडर से गोल किया और इसके बाद जश्न में अपनी शर्ट उतार दी। कैमरून के कप्तान ने जीत की खुशी में अपनी शर्ट फेंकी, जिसके बाद रेफरी ने उन्हें पीला कार्ड दिखा दिया। यह उनका दूसरा पीला कार्ड था जिसके कारण उन्हें मैदान से बाहर होना पड़ा। कैमरून ने इससे पहले विश्वकप में पिछले नौ मैचों में जीत दर्ज नहीं की थी। उसने विश्व कप में ब्राजील को हराने वाली पहली अफ्रीकी टीम बनने का गौरव भी पाया। ब्राजील इस मैच में अपने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उतरा था।
1998 में नार्वे से हारा था ब्राजील
ब्राजील विश्व कप में पिछली बार 1998 में फ्रांस में नार्वे के हाथों 2-1 हारा था। उस हार के बाद ग्रुप चरण में ब्राजील ने लगातार 17 मैच जीते थे। कतर विश्वकप में ग्रुप चरण के पिछले 29 मैचों में यह उसकी पहली हार है। ब्राजील ने ग्रुप चरण के अपने पहले दो मैचों में सर्बिया और स्विट्जरलैंड को हराकर नॉकआउट में जगह पक्क ी कर ली थी। यह लगातार 11वां अवसर है जब ब्राजील ग्रुप में शीर्ष पर रहा।