ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस का हिस्सा बनने के लिए लाखों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने इस साल मार्च महीने में 17 हजार 471 पर कांस्टेबल की भर्ती का एलान किया था। पुलिस के भर्ती विभाग को 17 हजार 471 पदों के लिए 17 लाख 76 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। औसतन एक पद के लिए 101 दावेदार सामने आए हैं। इनमें आश्चर्यजनक तौर पर इंजीनियर, डॉक्टर समेत उच्च शिक्षित युवा भी शामिल हैं। इन्होंने मेडिकल , बी-टेक और एमबीए की डिग्रियां ले रखी हैं।
सरकारी नौकरी का क्रेज
महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ है। कुल मिले आवेदनों में उच्च शिक्षित उम्मीदवारों की संख्या 41 प्रतिशत से अधिक है। पुलिस भर्ती प्रक्रिया 5 मार्च से शुरू हुई थी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। ऐसा माना जा रहा है कि नौकरी की स्थिरता को देखते हुए बड़ी संख्या में युवाओं ने कांस्टेबल की नौकरी में दिलचस्पी दिखाई है। सरकारी नौकरी के क्रेज को इतनी बड़ी संख्या में आवेदन मिलने का कारण माना जा रहा है।
– आचार संहिता समाप्त होने के बाद भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू
सरकार को मिले 71.4 करोड़ रुपये
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर से 17 लाख, 76 हजार युवा के आवेदन प्राप्त हुए। इनमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की संख्या 41 फीसदी है। पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क आमतौर पर 1000 रुपये था, लेकिन इसमें कमी की गई थी। सामान्य वर्ग के लिए फीस 450 रुपये और पिछड़ा वर्ग के लिए 350 रुपये रखी गई थी। कुल आवेदनों से सरकार को लगभग 71.4 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
अक्टूबर में शुरू हो जाएगी ट्रेनिंग
अपर पुलिस महानिदेशक राजकुमार भटकर के अनुसार आचार संहिता समाप्त होने के बाद भर्ती प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। प्री-परीक्षा में बीबीए की पढ़ाई करने वाले उच्च शिक्षित लोगों का अनुपात बढ़ा है।
वास्तविक भर्ती प्रक्रिया मई के अंत में शुरू होगी। शुरुआत में फील्ड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया अगस्त के आखिरी सप्ताह तक पूरी हो जाएगी और चयनित लोगों का प्रशिक्षण अक्टूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है।