ब्लिट्ज ब्यूरो
कानपुर। मेडिकल के क्षेत्र में आईआईटी कानपुर के वैज्ञानिकों ने बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने ऐसा यंत्र बनाया है जो शरीर में धड़कन को चलाने में हार्ट की तरह काम कर सकता है। आईआईटी के वैज्ञानिक मनदीप ने अपनी टीम के साथ ऐसा हृदय यंत्र विकसित कर लिया है जो इंसान के शरीर में पूर्णत: हृदय की तरह काम करेगा। इस यंत्र को इंसान का हार्ट खराब या फेल हो जाने के बाद उसकी जगह पर लगाया जाएगा जो उसकी धड़कनों को बरकरार रखेगा।
वर्षों की मेहनत लाई रंग
आईआईटी के वैज्ञानिकों ने कई सालों की मेहनत के बाद देश के चुनिंदा कार्डिक डॉक्टरों और कई अन्य आईआईटी वैज्ञानिकों के परामर्श और सहयोग से इसको तैयार किया है। इसका नाम ‘ह्रदय यंत्र’ रखा गया है।
अभी परीक्षण पशुओं पर
आईआईटी के वैज्ञानिक मनदीप का कहना है अभी हम जानवरों पर इसका टेस्ट करेंगे, उसके बाद इसको इंसानों पर टेस्ट किया जाएगा। सब कुछ सफल रहा तो उम्मीद है कि 2025 तक यह दुनिया में इंसानों के दिलों की धड़कनों को हमेशा बरकरार रखने के लिए तैयार होगा।