ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अपना सबसे छोटा रॉकेट एसएसएलवी-डी2 लॉन्च कर दिया है। स्मॉल सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (एसएसएलवी) की लॉन्चिंग शुक्रवार सुबह 9:18 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्चिंग सेंटर से हुई। एसएसएलवी-डी2 तीन सैटेलाइट्स लॉन्च करने में कामयाब रहा उनमें अमेरिका का जानूस-1, चेन्नई के स्पेस स्टार्ट अप का आजादी सैट-2 और इसरो का ईओएस -7 शामिल है। रॉकेट ने पृथ्वी की लोअर ऑर्बिट में 15 मिनट तक उड़ान भरी, इसके बाद सैटेलाइट्स को 450 किलोमीटर दूर ऑर्बिट में पहुंचा दिया। इसरो चीफ सोमनाथ ने कहा कि एसएसएलवी-डी2 की लॉन्चिंग के बाद हमारे पास एक नया लॉन्च व्हीकल उपलब्ध हो गया हैै। तीनों सैटेलाइट टीमों को बधाई।