ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार विशेष ध्यान दे रही है। इस वजह से आगामी वर्षों में इस क्षेत्र की सूरत बिल्कुल बदल जाएगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने की वजह से यहां आसपास के इलाकों में विकास की रफ्तार काफी तेज हो गई है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ढाई लाख करोड़ रुपए के निवेश से जापानी और कोरियाई सिटी बनाए जाने की तैयारी है। जापान और कोरिया में निवेश के लिए गए यूपी के मंत्री और अफसरों के साथ उद्यमियों ने पूंजी निवेश की प्रबल इच्छा जताई है। जापान और कोरिया से यूपी का करीब 5 हजार साल पुराना रिश्ता रहा है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री इन रिश्तों को और भी ज्यादा गहरा बनाने वाले हैं।
500-500 एकड़ जमीन अलॉट होगी
जापान और कोरिया, दोनों देश अलग-अलग सिटी बसाने के लिए तैयार हो गए है। दोनों देश यमुना एक्सप्रेसवे के पास ढाई लाख करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। यमुना अथॉरिटी जापानी और कोरियाई सिटी बसाने के लिए नोएडा एयरपोर्ट के पास 500-500 एकड़ जमीन अलॉट करेगी। दोनों सिटी बसाने के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास सेक्टर-7 में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जमीन चिन्हित की गई है। वहां पर दोनों देशों का एसडीजेड बनेगा।
इस एसडीजेड में इंडस्ट्री, मॉल, आवासीय, प्लाजा, होटल और खेल मैदान समेत तमाम सुविधाएं एक ही छत के तले होंगी। जापानी और कोरियाई सिटी के लिए कार्गो के पास जमीन उपलब्ध कराई जाएगी ताकि दोनों देश यहां पर लगने वाली इंडस्ट्री को पक्क ा और कच्चा माल आसानी से दे सकें। यहां से विदेश में आसानी से सामान आयात और निर्यात भी किया जा सकेगा।