ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। देश के अटॉर्नी जनरल तुषार मेहता ने अपने गौरवशाली संबोधन की शुरुआत लीगल फैकल्टी से ही की। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है जब कुछ नया होने जा रहा है। देश में लीगल जर्नल्स तो कई हैं लेकिन ब्लिट्ज इंडिया लीगल देश का ऐसा संभवतः इकलौता मीडिया मंच है जो प्रिंट और डिजिटल, दोनों स्वरूपों में है। अटार्नी जनरल ने पत्रकारिता के अहम पहलू को स्पर्श करते हुए जाॅर्ज एरिंग का उल्लेख किया और बताया कि पत्रकारिता के सभी काॅलेजों में क्लास लेने वाले पत्रकारिता के पितामह अपने लेक्चर को एक बिंदु पर आकर समाप्त करते थे कि कुत्ता इंसान को काटे तो यह समाचार नहीं, लेकिन यदि इंसान कुत्ते को काट ले तब निश्चित रूप से समाचार बनता है। दोनों अवस्थाओं में अंतर समझ कर ही वास्तविक पत्रकारिता की जा सकती है।
ब्लिट्ज इंडिया लीगल देश का संभवतः इकलौता मीडिया मंच
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से देश के हर नागरिक को अवगत करवाया जाना चाहिए
– वास्तविक पत्रकारिता को व्यापक संदर्भों में समझना होगा
– बिना किसी कारण के व्यवस्था से बागी हो जाना उचित नहीं
– सरकार के असाधारण विकास कार्यों का प्रचार किसी सियासी दल का प्रचार न माना जाए
– भारत आज सपेरों का देश नहीं है। हर क्षेत्र में उसने लंबी छलांग लगाई है
– सत्य के कई चेहरे, कई रूप हैं, हमें मूल सच को ही सामने लाना होगा।
तुषार मेहता ने कहा कि वास्तविक पत्रकारिता को व्यापक संदर्भों में समझना होगा। आमतौर पर यह मान लिया जाता है कि व्यवस्था विरोधी (एंटी इस्टेब्लिशमेंट) रिपोर्टिंग लोकप्रिय होने का, अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाने का सबसे आसान तरीका है।
बिना किसी कारण के व्यवस्था से बागी हो जाना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि डेवलपमेंटल जर्नलिज्म के प्रति बेरुखी का कोई कारण, कोई आधार समझ में नहीं आ रहा। देश में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमिताभ कांत जी ने तो इन कार्यों की एक झलक पेश की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों से देश के हर नागरिक को अवगत करवाया जाना चाहिए और यह कार्य दायित्व मीडिया को ही संभालना चाहिए। सबको यह समझना होगा कि सरकार के असाधारण विकास कार्यों के जन-जन तक प्रचार को किसी सियासी दल के राजनीतिक प्रचार की श्रेणी में न माना जाए। ऐसा करने से देशवासियों के मन में आत्मविश्वास आएगा कि भारत अब किसी भी तरह दुनिया की किसी महाशक्ति से कम नहीं है।
भारत आज सपेरों का देश नहीं है। हर क्षेत्र में उसने लंबी छलांग लगाई है। आज पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है। लोग भी देश के विकास के बारे में जानना चाहते हैं। अटार्नी जनरल ने कहा कि विकासपरक खबरों के लिए कई स्तरों पर अनुकूल माहौल तैयार करने की जरूरत है।
तुषार मेहता ने फिर दीपक द्विवेदी का नाम लेकर कहा कि उन्होंने डेवलपमेंट जर्नलिज्म का बीड़ा उठा कर बहुत कठिन निर्णय लिया है, जैसी कि ओम पाठक जी ने दीपक जी के बारे में टिप्पणी की है।
ब्लिट्ज इंडिया के लीगल एडिशन को लेकर तुषार मेहता ने इसके प्रभारी एवं अधिवक्ता सौरभ मिश्रा से अपेक्षा की कि वे जाने या अंजाने में कोई ऐसा मैटर नहीं लाएंगे जो न्यायपालिका के फैसले पर असर डालने का प्रयास नजर आए।
अटाॅर्नी जनरल ने साथ ही यह भी कहा कि वह ब्लिट्ज लीगल व ब्लिट्ज समूह के लिए अपनी ओर से हर संभव मदद व सहयोग करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि सच सामने लाना ही पर्याप्त नहीं है क्योंकि सत्य के कई चेहरे, कई रूप होते हैं। जैसे कि आपका सच, मेरा सच, मूल सच। हमें मेरा या तुम्हारा सच नहीं ढूंढना बल्कि मूल सच (द ट्रुथ) को सामने लाना है। मेरे-तुम्हारे सत्य के विवाद में मूल सत्य के कमजोर होने की आशंका रहती है।
अटॉर्नी जनरल ने कहा, मुझे बताया गया है कि ब्लिट्ज इंडिया की लांचिंग अमिताभ कांत जी ने की थी और हम लोगों ने इस समूह का एक साल का गौरवशाली सफर देखा है। इससे साबित होता है कि अमिताभ कांत जी जो भी ‘आस्पेक्ट’ लांच करते हैं वह सफल हो जाता है। तुषार मेहता ने चुटकी ली कि श्री दीपक द्विवेदी ने फिर स्मार्ट मूव दिखाते हुए ब्लिट्ज इंडिया के लीगल एडिशन की लांचिंग अमिताभ कांत से ही करवाई है ताकि इसकी सफलता भी सुनिश्चित हो सके।
– भारत अब किसी भी तरह महाशक्ति से कम नहीं
– आज पूरी दुनिया हमारी ओर देख रही है
– कई स्तरों पर अनुकूल माहौल बनाने की जरूरत