ब्लिट्ज विशेष
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को लेकर सरकार की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्रम में यूपी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने 22 नवंबर को दिल्ली में पोर्टल की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर का बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसको लेकर यूपी सरकार विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन देने की योजना पर काम कर रही है। तमाम कंपनियों के लिए राह आसान बनाई जा रही है। यूपी सरकार सिंगल विंडो पर निवेशकों को प्रदेश में निवेश की नीति पर काम करती दिख रही है। जनवरी में होने वाला ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट इस दिशा में बड़ा लक्ष्य हासिल करने में मदद कर सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए देश की राजधानी दिल्ली में निवेशकों को विशेष सुविधा दिलाने वाले पोर्टल की शुरुआत की। इसके साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लोगो भी जारी किया गया। कार्यक्रम के दौरान 2 वेब पोर्टल की शुरुआत की गई। पोर्टल निवेशकों को पूर्ण सहूलियत देने वाला वन स्टॉप सॉल्यूशन सेंटर के रूप में सामने आया है। प्रदेश में अलग-अलग सेक्टर की पॉलिसी के जरिए निवेश पर मिलने वाले इंसेंटिव के लिए निवेशकों को अब विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। किस निवेश पर कितना इंसेंटिव मिलेगा? इंसेंटिव दिए जाने की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है? पैसा कितने दिनों में खाते में आ जाएगा? इन सारे सवालों के जवाब और जानकारियां ऑनलाइन मिल सकेंगी। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से पहले दिल्ली में हुए कर्टन रेजर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑनलाइन इंसेंटिव मैनेजमेंट पोर्टल को भी लॉन्च किया।
-10 लाख करोड़ का होगा निवेश
– ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का लोगो भी जारी
सीएम योगी ने इसके साथ ही एमओयू की मॉनिटरिंग के लिए निवेश सारथी पोर्टल को भी लॉन्च किया। दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। प्रदेश में 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है। 25 नीतियों की तैयारी कर शुरुआत की गई है। सीएम ने इस मौके पर कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के सपने को साकार करेंगे। 5 साल को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों को लॉन्च किया गया है। यूपी में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक होना है।