ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने कहा है कि रिलायंस अगले 4 साल में यूपी में 75 हजार करोड़ का निवेश करेगी। इससे 1 लाख लोगों को जॉब मिलेगी। 10 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का प्लांट स्थापित करेंगे। यह प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना होगी। रिलायंस की यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की तैयारी है। 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी रोलआउट हो जाएगा। नए भारत के लिए यूपी आशा का केंद्र बन गया है। नोएडा से गोरखपुर तक, लोगों में जोश और उत्साह है। यूपी का स्वर्णिम युग शुरू हुआ है।
यूपी+योगी बहुत हैं ‘उपयोगी’: मंगलम
उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि निवेश के लिए यूपी आकर्षण बन गया है। सरकार ने ईज आफ डूईंग बिजनेस को लेकर अच्छा काम किया है। इससे यहां निवेश बढ़ा है। पीएम मोदी एक बात कहते हैं, यूपी+योगी बहुत हैं ‘उपयोगी’। मैं भी इससे अपनी सहमति जताता हूं। उत्तर प्रदेश से हमारे दशकों पुराने संबंध हैं। रेणूकोट में हमारी फ्लैगशिप कंपनी हिंडाल्को की सीमेंट फैक्ट्री है। यूपी में आदित्य बिड़ला ग्रुप के 7 से अधिक बिजनेस हैं। मैं यूपी में 25000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव करता हूं।
इलेक्टि्रक व्हीकल प्लांट लगाएगा हिंदुजा ग्रुप
हिंदुजा ग्रुप यूपी में इलेक्टि्रक व्हीकल निर्माण के लिए प्लांट स्थापित करेगा जिसमें इलेक्टि्रक बस और लाइट कमर्शियल व्हीकल का निर्माण किया जाएगा। कंपनी शुरुआत में 1000 करोड़ का निवेश करेगी। अशोक लेलैंड के संस्थापक अशोक हिंदुजा ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को निवेश केंद्र बनाना चाहते हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे अशोक हिंदुजा ने कहा कि हमें बहुत खुशी है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हमें यहां लेकर आए हैं। हम यूपी में एक बड़ा निवेश करना चाहते हैं। अशोक लेलैंड के सह-संस्थापक प्रकाश हिंदुजा ने कहा कि हमने पहले से ही उत्तर प्रदेश में निवेश कर रखा है। अशोक हिंदुजा और प्रकाश हिंदुजा ने कल उत्तर प्रदेश के उद्योग विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी से मुलाकात भी की थी।