ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड उत्तर प्रदेश के लिए रहा खास। प्रदेश में बूथ स्तर पर लगभग 55 हजार सेंटरों से इसका विशेष प्रसारण किया गया। राज्य के हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 100 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम को बड़े स्तर पर आयोजित किया गया था। इसमें स्थानीय सांसद, विधायक और चुने गए जन-प्रतिनिधियों के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता कार्यक्रम के संयोजन में सम्मिलित हुए। इनके अलावा प्रदेश भर के विभिन्न सामाजिक संगठनों और अन्य संस्थाओं ने भी पीएम मोदी की ‘मन की बात’ को जन-जन तक पहुंचाने में बढ़-चढ़ कर भागीदारी दिखाई। भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह सहित पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों ने विभिन्न स्थानों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लिया।
यूपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम की संवाद शैली का प्रभाव यह रहा है कि आम जनता के बीच बेहतर तरीके से कनेक्ट करते हुए वे श्रोताओं के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाने में भी सफल हुए हैं। यही कारण है कि पीएम मोदी के निर्णायक नेतृत्व के प्रति कि आम जनता में भरोसा बढ़ता जा रहा है। यही नहीं, नागरिकों से सीधी बात और प्रेरक प्रसंगों के जरिए उनके मार्गदर्शन के कारण दिनों-दिन ‘मन की बात’ के श्रोताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने संस्कृति, लोक परंपराओं, भाषा, लोगों की कहानियां और त्यौहार जो पहले मुख्यधारा में शामिल नहीं थे, उनसे अवगत करवाने के लिए प्रभावी ढंग से इस मंच का उपयोग किया है। उन्होंने सफलतापूर्वक विभिन्न पीढि़यों के बीच एक पुल बनाया है और उन सभी को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है।