ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ ने यूपी में सबसे अधिक समय तक सीएम रहने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर लिया है। वे इसके पहले ये रिकॉर्ड कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉ. संपूर्णानंद के नाम था। कांग्रेस नेता के नाम पांच साल और 345 दिन तक सीएम रहने का रिकॉर्ड था। उनका ये रिकॉर्ड मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 फरवरी को तोड़ दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और मायावती का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ चुके हैं।