ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में यूपी को आठ लाख आवास निर्माण के लिए दस हजार करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। पीएम आवास योजना के तहत अब तक यूपी को 26 लाख आवास स्वीकृत हुए हैं। गौरतलब है कि आवास प्लस योजना के तहत पंजीकृत परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए यूपी को करीब 13 लाख आवास की आवश्यकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह को पत्र लिखकर 13 लाख आवास स्वीकृत करने का आग्रह किया था। इसके बाद चालू वित्तीय वर्ष में पहली बार यूपी को 8,62,767 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसके बावजूद आवास प्लस में पंजीकृत सभी परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश को करीब सवा चार लाख और आवास की आवश्यकता है। ग्राम्य विकास आयुक्त जीएस प्रिदयर्शी ने बताया कि अभी तक योजना में 25 लाख 87 हजार ग्रामीण परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर पीएम आवास के लिए धन देने पर आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के अनुरोध को स्वीकार कर सभी के लिए अपना घर सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी और ग्रामीण विकास मंत्री का हृदय से आभार।
2024 तक सभी को मिलेंगे आवास
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को 2024 तक आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद अब जल्द ही चयनित परिवारों के खाते में आवास की पहली किस्त ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने आवास स्वीकृत करने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का आभार जताया है।