ब्लिट्ज विशेष
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि ब्लिट्ज इंडिया समूह के चेयरमैन और प्रधान संपादक दीपक द्विवेदी विपरीत लहरों के तैराक हैं। अखबार चलाना कोई आसान काम नहीं। सबसे पहले तो सवाल आता है कि फाइनेंसर कौन है। दीपक जी के पास कोई फाइनेंसर नहीं था। तमाम परिस्थितियां विपरीत होने के बावजूद वह अपने मिशन पर निकले और सफल हो कर दिखाया। हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में कामयाबी बहुत कम लोगों को मिल पाती है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर आज दीपक जी मीडिया का चमकता चेहरा हैं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत की तीव्र प्रगति के दौर में मीडिया को पाॅजिटिव रिपोर्टिंग की ओर आना चाहिए। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर को पीने के शुद्ध पानी का कनेक्शन दिया, हर घर को शौचालय सुविधा दी, हर गरीब को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया। उन्होंने कहा कि 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज केवल पीएम नरेंद्र मोदी ही दे सकते हैं। ब्रजेश पाठक ने ब्लिट्ज इंडिया समूह की वर्षगांठ और विस्तार पर बधाई दी। उन्होंने चुटकी ली कि अखबार चलाने के लिए फाइनेंसर के अलावा पाठक की जरूरत होती है और दीपक जी ने दो पाठक तो स्टेज पर ही जुटा लिए।