ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। हालांकि योगी आदित्यनाथ सरकार लगभग छह वर्षों से सत्ता में है लेकिन माफियाओं के खिलाफ उनकी ‘नो टोलरेंस ‘नीति शुरू से ही है। विगत चार वर्षों के दौरान योगी सरकार ने जिस कदर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका क्रिया -कर्म किया, वह प्रदेश में कानून-व्यवस्था के इतिहास का नायाब अध्याय माना जा रहा है। जिन अपराधियों की वर्षों से तूती बोलती थी और जिन्हें योगी आदित्यनाथ से पहले की सरकारों ने एक तरह से अघोषित राज्याश्रय दे रखा था, उनकी रीढ़ योगी सरकार ने तोड़ दी।
2020 में जबरदस्त कार्रवाई
2020 में माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए पूर्वांचल के डॉन कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद की अवैध संपत्तियां या तो जब्त कर लीं या जमींदोज कर दिया था। राम सिंह यादव और खान मुबारक जैसे अपराधी खामोश कर दिए गए। उसी साल माफियाओं के खिलाफ जो अभियान चलाया गया, उसने उनकी कमर तोड़कर रख दी थी। बाकायदा माफियाओं की एक लिस्ट बनाई गयी और उसमें सबसे ऊपर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का नाम रखा गया। खुद को डॉन बताने वाले मुख्तार अंसारी को अपनी जान जाने का डर सताने लगा था और उसने पंजाब में लम्बित मुकदमे में कानूनी दावपेंच लगाकर अपनी जेल उत्तर प्रदेश से बदलवा कर पंजाब करा ली। सनद रहे कि 2019 में लोकसभा चुनाव के पहले ही मुख्तार को यूपी की बांदा जेल से पंजाब के रोपड़ जेल भेज दिया गया था लेकिन सीएम योगी ने पासा पलट दिया।
अंसारी को पंजाब से लाए
अंसारी को पंजाब की जेल से लाकर बांदा जेल में बंद किया और अतीक को गुजरात के जेल में रखा गया। इनकी 266 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त कर ली गईं। मुख्तार अंसारी की करीब 66 करोड़ रुपये की संपत्ति और माफिया पूर्व सांसद अतीक अहमद की भी करीब 60 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई। पुलिस ने अंसारी और उसके गुर्गों के अवैध स्लाॅटर हाउस पर भी कार्रवाई की थी। 2020 में ही उनके कब्जे से करीब 50 बीघा सरकारी जमीन मुक्त करायी गई थी। मुख्तार के तमाम शूटरों और कुनबे के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किये गए थे।
अतीक अहमद के 39 गुर्गों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ अतीक की कई संपत्तियों की कुर्की कराई गई। कुख्यात अपराधी खान मुबारक के पांच शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने के अलावा गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई। माफिया राम सिंह यादव की 83 करोड़ से अधिक संपत्ति सीज की गई थी।
दुजाना, भाटी पर एक्शन
2021 में वेस्टर्न यूपी के डॉन अनिल दुजाना और सुंदर भाटी समेत तमाम छोटे-बड़े गैंगस्टर के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की गई थी।