ब्लिट्ज ब्यूरो
मानेसर। नगर निगम मानेसर के आयुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने आज सारे होम्स सोसाइटी के एमआरएफ यानी मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी का उद्घाटन किया तथा सोसाइटी के आरडब्लूए तथा निवासियों द्वारा कचरा पृथक्करण एवं कचरा प्रबंधन की दिशा में उठाए गए कदमों की सराहना की।
उन्होंने सोसाइटी के खाद बनाने के गड्ढों एवं कचरा पृथक्क रण इकाई का मुआयना भी किया। उन्होंने कहा कि सारे होम्स ने बाकी आवासीय परिसरों के लिए एक उदाहरण पेश किया है तथा सभी सोसाइटीयों को सारे होम्स के मॉडल का अनुसरण करना चाहिए। इस सोसाइटी के कचरा प्रबंधन के तरीकों से प्रसन्न होकर उन्होंने सोसाइटी के आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट प्रवीण मलिक को बल्क वेस्ट जनरेटर परिसरों में कचरा पृथक्क रण का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया। सारे होम्स ने अपनी पहली कचरा पृथक्क रण इकाई 2 वर्ष पहले शुरू की थी तथा तब से अब तक उन्होंने लंबा सफर तय किया है। उन्होंने खाद बनाने के गड्ढे बनाए हैं जिनमें पूरी सोसाइटी के गीले कचरे को खाद में बदला जाता है तथा फिर उस खाद का उपयोग पेड़ पौधों के लिए किया जाता है। अब तक सारा सूखा कचरा रीसाइक्लिंग इकाई को भेजा जाता था पर अब सूखे कचरे के पृथक्करण को और बेहतर बनाने के लिए उन्होंने अपनी सोसाइटी में एक एमआरएफ यानी मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी भी बना ली है। इस एमआरएफ के बनने के बाद सूखे कचरे से विभिन्न प्रकार के मटेरियल निकालकर उन्हें विभिन्न रीसाइक्लिंग इकाइयों को बेचा जाएगा तथा इससे जो राशि प्राप्त होगी उससे कचरे के प्रबंधन को और सुधारा जाएगा। आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट प्रवीण मलिक ने नगर निगम मानेसर की स्वच्छ भारत अभियान की सलाहकार जेनिथ चौधरी का नियमित रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया।
निगम की संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी ने सारे होम्स को प्लास्टिक फ्री सोसाइटी बनने पर शुभकामनाएं दीं तथा कहा कि सारे होम्स सोसाइटी बाकी आवासीय परिसरों के लिए एक रोल मॉडल है।