ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। महाराष्ट्र में नए कोविड-19 ओमिक्रॉन सबवेरिएंट (एफएलआईआरटी {फ्लर्ट}) के 91 मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक पुणे में वेरिएंट के सबसे अधिक 51 मामले दर्ज किए गए, जबकि ठाणे 20 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
जनवरी में पहचाना गया यह नया वेरिएंट मार्च और अप्रैल तक महाराष्ट्र के कई हिस्सों में फैल गया। मार्च में मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई थी। उस वक्त वेरिएंट के औसतन 250 मामले सामने आए थे।
पुणे और ठाणे के अलावा अमरावती और औरंगाबाद में सात मामले सामने आए हैं। सोलापुर में दो और अहमदनगर, नासिक, लातूर और सांगली में एक मामला दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि मुंबई में अब तक इसका कोई भी मामला सामने नहीं आया है।
क्या है एफएलआईआरटी
सबवेरिएंट केपी.1 और केपी.2 दोनों से मिलकर कोविड का एफएलआईआरटी वेरिएंट बना है। इसका नाम एक विशेष तरीके से प्राप्त हुआ है, जिसमें एक स्ट्रेन को ‘एफ’ और ‘एल’ से दर्शाया गया है और दूसरे स्ट्रेन को ‘आर’ और ‘टी’ से दर्शाया गया है।
एफएलआईआरटी के लक्षण
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के इस वेरिएंट से ग्रसित होने पर निम्नलिखित लक्षण नजर आ सकते हैं-
– गला खराब होना
– नाक बहना
– खांसी आना
– शरीर में दर्द होना
– बुखार होना
– सांस लेने में परेशानी होना
– कुछ मामलों में गंध और मुंह का स्वाद चला जाना आदि।
क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता बनाए रखना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाना और खराब हवादार स्थानों से बचना, बार-बार छुई जाने वाली सतहों को साफ करना, बीमार होने पर घर पर रहना, स्थानीय दिशानिर्देशों का पालन करना आदि शामिल हैं।