ब्लिट्ज ब्यूरो
मुंबई। बीएमसी को लगभग चार साल बाद डॉ. भूषण गगराणी के रूप में नया कमिश्नर मिला है। इनसे पहले चहल ने 8 मई, 2020 को प्रवीण परदेशी की जगह बीएमसी कमिश्नर का पदभार संभाला था।
बीएमसी कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद गगराणी ने कहा कि डेढ़ साल पहले मैं नगर विकास अधिकारी के रूप में बीएमसी आया था। तब कमिश्नर चहल ने कहा था कि आप ही अगले बीएमसी कमिश्नर बनेंगे और मैं आप का स्वागत करूंगा, वह बात सच साबित हुई।
फड़णवीस के करीबी
डॉ. भूषण गगराणी को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस का करीबी माना जाता है। फड़णवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए गगराणी की नियुक्ति मुख्यमंत्री कार्यालय में की थी। उसके बाद उन्हें नगर विकास विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया। कोरोना के दौरान 2020 में गठित टास्क फ़ोर्स में भी गगराणी को शामिल किया गया था।
नागपुर से की पढ़ाई
भूषण गगराणी ने नागपुर विद्यापीठ से एलएलबी और लंदन से एमबीए किया है। डॉ. भूषण गगराणी 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने आई. ए. एस. परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त किया था और वह पहले ऐसे आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने मराठी भाषा में यूपीएससी परीक्षा दी थी।
लंदन और मुंबई में भी पढ़ाई
भूषण गगराणी ने एमकॉम और एमए भी किया है। वह कोल्हापुर विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातक हैं। उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से प्रशासन में पीएचडी भी की।
इन पदों पर भूषण गगराणी रहे तैनात
शुरुआती सालों में भूषण गगराणी भूमि राजस्व प्रशासन, जिला प्रशासन और विकास प्रशासन से संबंधित विभागों में रहे। वह छत्रपति संभाजी नगर जिला परिषद के सीईओ, पुणे में युवा विकास और खेल विभाग के निदेशक, सिंधुदुर्गा जिले के जिला कलेक्टर भी रहे हैं। उन्होंने एमआईडीसी के एमडी, मंत्रालय में उप सचिव, महाराष्ट्र पर्यटन के सचिव, चिकित्सा शिक्षा और औषधि सचिव, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के सचिव, सिडको के एमडी के रूप में भी अच्छा काम किया।