आस्था भट्टाचार्य
लखनऊ। आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा का प्रवाह और तेज हो जाएगा। फरवरी 2023 में होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दुनिया भर के कॉर्पोरेट जगत की दिग्गज कंपनियां हिस्सा लेने के लिए राजधानी लखनऊ आएंगी। यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक, हुंडई समेत 52 कंपनियां यूपी में निवेश करने के लिए सहमत हो गई हैं। विदेशों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम के रोड शो को भरपूर कामयाबी मिल रही है।
टीम योगी ने पहले चरण के रोड शो व वन टू वन बिजनेस मीटिंग के जरिए तमाम विदेशी निवेशकों को समिट में शामिल होने का न्योता दिया है। इनमें फार्मास्यूटिकल, बिजनेस चैंबर, बिजनेस डेवलपमेंट, इन्वेस्टमेंट बैंक, कैपिटल मार्केट, व्हीकल मोटर इंडस्ट्री, टेक्नोलॉजी, आरएंडडी, टेलीकॉम और फूड प्रोसेसिंग जैसे सेक्टर से जुड़े उद्योग समूह शामिल हैं। पूरी संभावना है कि वो आयोजन में प्रदेश में बड़े निवेश की घोषणा करेंगे।
अभी कई और चरणों में कई अन्य देशों में भी रोड शो और बिजनेस मीटिंग की जानी हैं। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व मत्स्य विकास विभाग के मंत्री संजय निषाद ने ब्राजील की व्यावसायिक राजधानी साओ पाउलो में उद्यमियों से मुलाकात की और समिट में आने का निमंत्रण दिया । रक्षा क्षेत्र में निवेश को लेकर ब्राजील और यूपी के बीच एमओयू इंटेंट पर भी हस्ताक्षर हुए।
– विदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम के रोड शो को मिल रही भरपूर कामयाबी।
ब्रुसेल्स के होटल डबल ट्री बाई हिल्टन में मंत्री नंदी गोपाल नंदी, जितिन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल व सचिव प्रांजल यादव ने ईवी, कूड़ा प्रबंधन, कपड़ा व परिधान, खाद्य प्रसंस्करण आदि सेक्टर में निवेश के लिए बेल्जियम के उद्यमियों को निवेश का आमंत्रण दिया।
इन्वेस्टर्स समिट में इन कंपनियों का आना तय
जिन विदेशी निवेशकों ने यूपी में निवेश और यूपीजीआईएस में आने को लेकर अपनी सहमति प्रदान की है, उनमें फार्मास्युटिकल से जुड़े धवल पटेल, इन्वेस्ट एशिया से अर्ने एर्टेबेलियन, कॉर्पोरेट फाइनेंस से जेरोएन मॉडेंस, चैंबर ऑफ लग्जमबर्ग से आदित्य शर्मा, बिजनेस यूरोप से एलेना सुआरेज, क्रेडेनाडो के स्पेशलिस्ट विम बोसमैन, ईएसएफ इंडियन एसोसिएशन के एमडी पास्कल केरनीस, लग्जमबर्ग से सेल्वाराज अलगुमलाई, चेयरमैन बीआईसीसीएंडआई से बैरन फिलिप क्लेरिक और यूरोचैंबर्स से एक प्रतिनिधि शामिल होंगे।
वहीं आईएमईसी, बीआईओ ईआईबीसी के सीईओ, मल्हार फंड, यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक, डिप्लोमैटिक वर्ल्ड, एसएमई कनेक्ट, इंडस्ट्री एंड स्पेस मिथरा आदि कंपनियों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे।