ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। जलमार्ग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ जिले के बोगीबील तक क्रूज सेवा की शुरुआत जनवरी से होगी। यह दुनिया का सबसे लंबा लग्जरी रिवर क्रूज होगा जो 50 दिनों में 4,000 किलोमीटर का सफर तय करेगा। बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस क्रूज को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। यह वाराणसी और कोलकाता व बांग्लादेश के ढाका होते हुए 1 मार्च को असम के डिब्रूगढ़ जिले के बोगीबील पहुंचेगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर चलने वाले इस क्रूज के टिकट के दाम भी ऑपरेटर ही तय करेंगे।
एक रिपोर्ट के अनुसार, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के अनुसार गंगा विलास क्रूज अपनी 50 दिनों की सबसे लंबी नदी यात्रा में वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक 27 नदी प्रणालियों को कवर करेगा। यह विश्व धरोहर स्थलों सहित 50 से अधिक पर्यटक स्थलों पर जाएगा। दुनिया में किसी रिवर क्रूज द्वारा की जानी वाली यह सबसे बड़ी नदी यात्रा होगी। सोनोवाल ने कहा कि गंगा विलास क्रूज भारत और बांग्लादेश, दोनों को दुनिया के नदी क्रूज मानचित्र पर अहम स्थान दिलाएगा।