कतर। 20 नवंबर से शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप का आधा पड़ाव पूरा हो चुका। फुटबॉल के जोश के साथ देश टूरिज्म में बूम का भी साक्षी बन रहा है। मेजबान को उम्मीद थी कि 18 दिसंबर को फाइनल तक 15 लाख विदेशी पर्यटक आएंगे लेकिन उम्मीद से अधिक रिस्पॉन्स मिलने से कतर समेत आसपास के खाड़ी देश फूले नहीं समा रहे।पहले दौर तक ही 8 लाख से अधिक पर्यटक कतर पहुंच चुके हैं। 28.9 लाख टिकट बिक चुके। रिकॉर्ड संख्या में फुटबॉल प्रशंसकों के कतर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। कतर भले ही वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गया, लेकिन उसने दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया है। पर्यटकों को लुभाने के लिए कतर ने ऐसी पहल की, जो पहले किसी देश ने नहीं की थी। कतर ने विदेशी पर्यटकों के लिए वीसा की जरूरत ही खत्म कर दी। वर्ल्ड कप से पहले कतर की शराब नीति और समलैंगिक राइट्स पर सवाल उठाए गए, लेकिन उसने साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति हो तो सब कुछ संभव है। 48 मैच हो जाने के बाद भी न कोई बवाल हुआ, न मारपीट हुई। फीफा वर्ल्ड कप के असर के चलते 2030 तक कतर में पर्यटन अत्यधिक विस्तार पा लेगा और हर साल यहां 60 लाख पर्यटक आने लगेंगे।
1000वें मैच में मेसी का गोल
कतर। कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उसका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला नीदरलैंड से होगा। दोनों के बीच यह मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अपने 1000वें मैच में एक गोल किया। उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के 35वें मिनट में मेसी ने शानदार गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिला दी। यह मेसी के करियर का 789वं गोल रहा। जूलियन अल्वारेज ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
कतर। 20 नवंबर से शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप का आधा पड़ाव पूरा हो चुका। फुटबॉल के जोश के साथ देश टूरिज्म में बूम का भी साक्षी बन रहा है। मेजबान को उम्मीद थी कि 18 दिसंबर को फाइनल तक 15 लाख विदेशी पर्यटक आएंगे लेकिन उम्मीद से अधिक रिस्पॉन्स मिलने से कतर समेत आसपास के खाड़ी देश फूले नहीं समा रहे।पहले दौर तक ही 8 लाख से अधिक पर्यटक कतर पहुंच चुके हैं। 28.9 लाख टिकट बिक चुके। रिकॉर्ड संख्या में फुटबॉल प्रशंसकों के कतर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। कतर भले ही वर्ल्ड कप की दौड़ से बाहर हो गया, लेकिन उसने दुनियाभर के फैंस का दिल जीत लिया है। पर्यटकों को लुभाने के लिए कतर ने ऐसी पहल की, जो पहले किसी देश ने नहीं की थी। कतर ने विदेशी पर्यटकों के लिए वीसा की जरूरत ही खत्म कर दी। वर्ल्ड कप से पहले कतर की शराब नीति और समलैंगिक राइट्स पर सवाल उठाए गए, लेकिन उसने साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति हो तो सब कुछ संभव है। 48 मैच हो जाने के बाद भी न कोई बवाल हुआ, न मारपीट हुई। फीफा वर्ल्ड कप के असर के चलते 2030 तक कतर में पर्यटन अत्यधिक विस्तार पा लेगा और हर साल यहां 60 लाख पर्यटक आने लगेंगे।
1000वें मैच में मेसी का गोल
कतर। कतर में खेले जा रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप के दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना ने 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। उसका क्वार्टर फाइनल में मुकाबला नीदरलैंड से होगा। दोनों के बीच यह मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी ने अपने 1000वें मैच में एक गोल किया। उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के 35वें मिनट में मेसी ने शानदार गोल कर अर्जेंटीना को 1-0 से बढ़त दिला दी। यह मेसी के करियर का 789वं गोल रहा। जूलियन अल्वारेज ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया।