नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो अपने गाने को सुनने के बाद उत्साहित दिख रही हैं। गाने के तार सीधे फीफा वर्ल्ड कप को टच करते हैं। एक्ट्रेस कतर में मैच देखने पहुंची थीं, जहां वो फीफा 2022 का एंथम सॉन्ग सुनने के बाद झूमने लगी। उस साॅन्ग पर नोरा ने खुद धमाकेदार परफॉर्मेंस दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस स्टैंड्स में बैठ कर मैच का लुत्फ उठा रही हैं और गाना सुनने के बाद उत्साहित हो जाती हैं, डांस करने लगती हैं।