ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि विदेश से आने वाले यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर रैंडम चेकिंग भी की जाएगी। कोविड प्रबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपात बैठक की । उन्होंने सभी एहतियाती प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोविड को लेकर देश में 22 दिसंबर से ही पाबंदी शुरू हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम लापरवाह नहीं हो सकते, तत्काल एक्शन लेना होगा।
मांडविया ने कहा कि चीन की हालत तो बेहद खराब है। पिछली बार भी हमने बाकी देशों के मुकाबले कोविड को बेहतर तरीके से हैंडल किया था। हमारे पास अनुभव है इसलिए इस बार भी अच्छे से हैंडल कर लेंगे। उन्होंने कहा कि चीन में श्मशानों में भीड़ है। दूसरी लहर में भी भारत की स्थिति इतनी खराब नहीं हुई थी, जितनी चीन की अब हो गई है। वहां जिस वायरस ने कहर बरपाया है, वो और ज्यादा खतरनाक हो रहा है।