आस्था भट्टाचार्य
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित किया। इसमें उन्होंने ऑर्गन डोनेशन पर बात की और दो ऐसे परिवारों से बात की, जिनके किसी सदस्य की मृत्यु के बाद उनके अंगदान किए गए। इनमें से एक परिवार पंजाब का था, जिसकी बच्ची देश की सबसे कम उम्र की ऑर्गन डोनर बनी।
39 दिन की उम्र में किडनी डोनेट करने वाली अबाबत के पिता सुखबीर ने बताया कि बच्ची के पैदा होते ही उन्हें पता चला कि उसके दिमाग में नाड़ियों का ऐसा गुच्छा बना हुआ है जिसकी वजह से उसके दिल का आकार बड़ा हो रहा है।
पहले 24 दिन तक तो बच्ची बिल्कुल नॉर्मल रही। अचानक उसके दिल ने काम करना बंद कर दिया। उसे हॉस्पिटल लेकर गए, वहां डॉक्टरों ने उसे बचा तो लिया लेकिन उसे क्या दिक्क त आई, ये समझने में वक्त लगा। पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा 6 महीने का होता तो ऑपरेशन कर सकते थे। बच्ची को दोबारा दिल का दौरा पड़ा लेिकन इस बार डॉक्टर बचा नहीं सके। तब सुखबीर और उनकी पत्नी ने बच्ची के ऑर्गन डोनेट करने का फैसला लिया। डॉक्टरों ने कहा कि इतने छोटे बच्चे की सिर्फ किडनी डोनेट की जा सकती है। इसके बाद उन्होंने गुरुनानक जी को याद करके उसकी किडनी डोनेट की। अबाबत के माता-पिता से बात करने के बाद पीएम मोदी ने उनके इस फैसले को कई लोगों के लिए प्रेरणादायक बताया। पीएम ने कहा कि आपके इस कदम से किसी को नई जिंदगी मिली होगी। आपके हौसले को सलाम है। अबाबत की तस्वीर पीएम मोदी ने शेयर की।
– सोलर एनर्जी में तेजी से बढ़ रहा भारत
नारी की उपासना का पर्व
पीएम मोदी ने कहा कि ये नवरात्र का पर्व है। नारी शक्ति की उपासना का समय है। आज भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है, उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है। हाल फिलहाल ऐसे कितने ही उदाहरण हमारे सामने आए हैं। एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव, वंदे भारत एक्सप्रेस की भी पहली महिला लोको पायलट बन गई हैं। इसी महीने प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंज़ाल्विस की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया।
भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की साइंटिस्ट बहन ज्योतिर्मयी मोहंती को केमिस्ट्री और केमिकल इंजीनियरिंग के क्षेत्र आईयूपीएसी का विशेष अवॉर्ड मिला। इस वर्ष की शुरुआत में ही भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रचा। नगालैंड में 75 वर्षों में पहली बार दो महिला विधायक जीतकर विधानसभा पहुंची। इनमें से एक को नगालैंड सरकार में मंत्री भी बनाया गया। ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी कॉम्बैट यूनिट में कमांड अपॉइंटमेंट पाने वाली पहली महिला वायुसेना अधिकारी बनी। उनके पास करीब 3 हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरिएंस है। भारतीय सेना की जांबाज कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनी। सियाचिन में जहां पारा -60 डिग्री तक चला जाता है, वहां शिवा तीन महीनों के लिए तैनात रहेंगी
सोलर मिशन तेजी से बढ़ रहा आगे
पीएम मोदी ने कहा कि भारत सोलर एनर्जी के क्षेत्र में जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, वो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। भारत में सूर्य की शक्ति को लेकर जो वैज्ञानिक समझ रही है, सूर्य की उपासना की जो परंपराएं रही हैं, वे अन्य जगहों पर कम ही देखने को मिलती हैं।
‘सबका प्रयास’ की यही भावना आज भारत के सौर ऊर्जा मिशन को आगे बढ़ा रही है। पुणे में एक सोसायटी में लोगों ने मिलकर सोलर पैनल लगवाए। इन पैनलों से हर साल 89 हजार किलोवाट आवर बिजली पैदा हो रही है, जिससे हर महीने 40 हजार रुपए की बचत हो रही है। वहीं, दीव भारत का पहला ऐसा जिला बना है, जो दिन के समय सभी जरूरतों के लिए पूरी तरह से क्लीन एनर्जी का इस्तेमाल कर रहा है।
गुजरात में सौराष्ट्र-तमिल संगमम
पीएम ने कहा कि एकता की भावना के साथ अगले महीने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में 17 से 30 अप्रैल तक ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमम’ होने जा रहा है। सदियों पहले सौराष्ट्र के अनेक लोग तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में बस गए थे। ये लोग आज भी ‘सौराष्ट्री तमिल’ के नाम से जाने जाते हैं।
– देश में एक लाख बूथों पर लगाई जा सकती है स्क्रीन
100 वें ‘मन की बात’का दुनियाभर में हो सकता है प्रसारण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को लेकर लोगों से राय भी मांगी। उन्होंने कहा कि लोगों के विचार ही 30 अप्रैल को होने वाले 100वें ‘मन की बात’ को खास बनाएंगे।
यह एपिसोड हर स्तर पर स्पेशल होगा । भाजपा और सरकार की तरफ से इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। एक लाख से अधिक बूथ पर स्क्रीन लगाकर इसे लोगों को सुनाने की योजना बनाई जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार्यक्रम को दुनिया भर में भी प्रसारित करने किया जा सकता है।
मोदी ग्लोबल लीडर
भाजपा सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ग्लोबल लीडर हैं। सभी देश प्रधानमंत्री के काम की सराहना करते हैं। लोग उन्हें सुनना चाहते हैं। हमारा मकसद है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को अधिक से अधिक देशों में प्रसारित करें।