ब्लिट्ज ब्यूरो
भरूच। 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नेत्रंग में एक जनसभा में थोड़ी देर से पहुंचे। पीएम मोदी ने अपनी देरी की वजह बताई जिसे सुनने के बाद जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने पीएम मोदी की तारीफ में ताली बजाईं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं यहां दो मिनट लेट हो गया, क्योंकि मैं दो आदिवासी भाइयों अवि और जय से मुलाकात करना चाहता था। अवि नौवीं और जय छठी कक्षा में पढ़ता है। इन दोनों भाइयों के माता-पिता की 6 साल पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उस समय एक भाई की आयु 8 वर्ष तथा दूसरे की आयु दो साल थी।
पीएम ने बताया कि कुछ समय पहले उन्होंने दो बच्चों (अवि और जय) का एक वायरल वीडियो देखा था। इसमें वे दोनों एक-दूसरे की देखभाल करते हैं और आपस में मदद करते हुए जी रहे हैं। ये दोनों बदहाली में रहते हुए एक-दूसरे के सहायक बनकर जी रहे थे। पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल से अवि व जय का जिक्र करते हुए उनकी मदद की बात कही थी। आज इन बच्चों के पास घर है, घर में टीवी, कंप्यूटर, पंखा आदि सब सुविधाएं हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों में से एक को कलक्टर तो दूसरे को इंजीनियर बनना है।