लखनऊ। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि प्रदेश अब देश के ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित हो रहा है। सीएम ने इन्वेस्टर्स समिट में सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बीमारू प्रदेश की श्रेणी से आगे निकल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में कार्य चल रहा है। यूपी में तेजी से विकास का काम हो रहा है। उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर इकोनाॅमी की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसमें यह इन्वेस्टर्स समिट बड़ी भूमिका निभाएगा। सीएम योगी ने कहा कि यूपी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 16 देशों के 21 शहरों में रोड शो में भाग लिया। विभिन्न क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया। देश के 10 बड़े शहरों में भी रोड शो के आयोजन हुए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समिट में विश्व के कई बड़े देश शामिल हो रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाकर निवेशकों के लिए एक माहौल बनाया गया है। हम शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक पर काम कर रहे हैं। उद्योगपतियों की पहली पसंद बन रहा है उत्तर प्रदेश। विदेश में भी हमें काफी सहयोग मिला। सीएम ने कहा कि प्रदेश ने अपनी छवि को बदला है। कानून- व्यवस्था उत्तर प्रदेश की पहचान बन रही है। माफियाओं और गुंडों पर कार्रवाई ने यूपी की स्थिति में बदलाव किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर यूपी में 6 सालों की उपलब्धियों का जिक्र भी किया।
अमेरिका की सबसे अधिक 53 कंपनियां
लखनऊ। अमेरिका की सबसे ज्यादा 53 कंपनियां ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल हो रही हैं। समिट के शुरू होने से पहले अब तक 27 लाख करोड़ के निवेश से जुड़े एमओयू साइन हो चुके हैं। समिट में गूगल, एप्पल, रोल्स रॉयस, सुजुकी, वॉलमार्ट, अमेजन, जॉनसन एंड जॉनसन, फाइजर, मर्क, मर्सिडीज, लॉरेल और फिलिप्स समेत कंपनियां शामिल होंगी। इनके जरिए 4 लाख करोड़ के विदेशी निवेश का टारगेट है। विदेशी निवेश के लिए 20 सेक्टरों की निवेश नीतियां बनाई गई हैं। इसके अलावा, संयुक्त अरब अमीरात की 16, फ्रांस-दक्षिण अफ्रीका की 13-13, जापान की 12 कंपनी, दक्षिण कोरिया की 10, कनाडा की 7, नीदरलैंड की 12, जर्मनी की 15, बेल्जियम की 10, स्वीडन और मॉरीशस की 8-8, ब्राजील की 14, मेक्सिको की 9, आस्ट्रेलिया की 15, इजराइल की 14 कंपनी शामिल हो रहीं हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश और दुनिया का भरोसा ही है कि इतने अधिक निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
पिछले कुछ समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ने अपने नाम यानी अप को सार्थक किया है। यूपी मतलब स्वास्थ्य अप, शिक्षा अप, कौशल अप, निवेश अप अौर यूपी मतलब निवेश पर रिटर्न अप बन गया है। छद्म समाजवाद ने भारत के औद्योगीकरण को नुकसान पहुंचाया है। आज देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा होने के कारण ही नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है।
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने संबोधन में कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में एक ट्रिलियन इकोनॉमी बनने के मार्ग पर ठोस कदमों के साथ आगे बढ़ रहा है। प्रत्येक निवेशक के संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से समृद्धि की यात्रा में सहभागी बनने के लिए आभार व्यक्त करता हूं। नंदी ने पीएम का शायरी में स्वागत भी किया।
प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश को लोग सबसे अच्छा मानते हैं। अच्छे काम के बल पर योगी सरकार दोबारा सत्ता में आई, लोगों का विश्वास बढ़ा है और ये उसी का उदाहरण है कि आज यहां निवेश करने के लिए लोग उत्सुक हैं।
यूपी के इतिहास में आज बहुत बड़ा दिन है। 6 सालों में उत्तर प्रदेश निवेश का हब बनकर उभरा है। आज 27 लाख करोड़ के निवेश के एमओयू साइन हो रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मील पत्थर साबित होंगे।