ब्लिट्ज ब्यूरो
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यहां धौला कुआं और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच पुनर्निर्मित मार्ग का उद्घाटन किया तथा दिल्ली में सड़कों के कायाकल्प के लिए 1,500 करोड़ रुपये आवंटित करने का वादा किया। दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के साथ गडकरी ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा पुनर्निर्मित आठ किमी लंबे मार्ग का उद्घाटन भी किया।
गडकरी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए उपराज्यपाल की प्रतिबद्धता को लेकर उनकी सराहना की। 1,500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई और उपराज्यपाल की निगरानी वाली परियोजनाओं में किया जाएगा।