ब्लिट्ज विशेष
रावलपिंडी। क्रिकेट बाई चांस, बाई लक और बाई रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। कई रिकॉर्ड दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर देते हैं तो कई बार दशकों का रिकॉर्ड ध्वस्त होता दिखाई देता है। यहां बात करेंगे 112 साल पुराने उस विश्व रिकॉर्ड की जो इंग्लैंड ने तोड़ा और उसके बल्लेबाजों के कहर का शिकार बना पाकिस्तान।
इंग्लैंड ने मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट के पहले दिन 75 ओवर में चार विकेट पर 506 रन बना कर 112 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इंग्लैंड की ओर से पहले दिन जैक क्रॉली ने 122, ओली पोप ने 108, बेन डकेट ने 107 और हैरी ब्रुक ने नाबाद 101 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम किसी टेस्ट के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई। उसने ऑस्ट्रेलिया के 112 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 1910 में दक्षिण अफ्रीका के िखलाफ टेस्ट में एक ही दिन में 494 रन बनाए थे।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 657 का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में पाकिस्तान ने भी कड़ा संघर्ष किया। पहली पारी में पाकिस्तान ने 579 रन बनाए। इंग्लैंड को पहली पारी में 78 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी ने उसने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 264 रन पर पारी घोषित कर दी। 343 के विजय के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने ठोस शुरुआत की लेकिन पांचवें व अंतिम दिन चायकाल के बाद उसकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई। पूरी टीम 268 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 74 रन से जीत हासिल की। 22 साल बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान में टेस्ट मैच में विजय मिली है। इस टेस्ट मैच में कुल 1768 रन बने जो एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन का इस सदी का कीर्तिमान भी है।