ब्लिट्ज ब्यूरो
वाराणसी। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन और प्रबंध अध्ययन संकाय के तीन दिवसीय आदर्श ग्राम सम्मेलन के दूसरे दिन वक्ताओं ने जल संकट, स्वच्छता एवं पोषण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पानी की कमी पर कहा कि जल संकट को दूर करना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्हें आगे आना होगा।
बीएचयू में आयोजित आदर्श ग्राम सम्मेलन के दूसरे दिन केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीण आबादी के जीवन पर जल के योगदान और प्रभाव के लिए आईएम-बीएचयू, व्हील्स फाउंडेशन सहित अन्य आयोजकों के प्रयास की सराहना की। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि खेती, किसानी के लिए पानी की मांग पूरी की जा रही है। उन्होंने ग्रामीण आबादी के जीवन पर जल के योगदान और प्रभाव के लिए आईएम-बीएचयू, व्हील्स फाउंडेशन सहित अन्य आयोजकों के प्रयास की सराहना की। सत्य साई विश्वविद्यालय के संस्थापक सद्गुरु मधुसूदन साई ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य को किफायती बनाने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ ग्रामीण आहार की आदतों में पोषण को शामिल करने को जरूरी बताया। भारत सरकार की पूर्व सचिव, व्हील्स वाटर काउंसिल की अध्यक्ष गौरी कुमार ने जल और स्वच्छता पर विशेष रूप से चर्चा की।
ऑफिस ऑफ नेशनल ड्रग कंट्रोल पॉलिसी, यूएस के निदेशक डॉ. राहुल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को फार्मास्यूटिकल्स सेक्टर में वैश्विक नेतृत्व करते देखना चाहते हैं। इसके लिए भारत की फार्मा कंपनियों को जाली दवाओं के नेटवर्क से बचने के लिए भी कदम उठाना होगा।डब्ल्यूजीएफ स्वास्थ्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. राज शाह ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से स्वास्थ्य की पहुंच में कमी को पूरा करने की बात कही। प्रतिभागियों ने वक्ताओं से सवाल भी पूछे जिनका उन्होंने जवाब दिया। इस दौरान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्रो. कंवालीजीत जेएस आनंद, डॉ. राज शाह, प्रो. वीएन मिश्रा, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. जवाहर शाह, डॉ. रंजन घोष मौजूद भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।