कतर। चार बार की चैंपियन जर्मनी फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। हालांकि जर्मनी ने ग्रुप-ई के अपने अंतिम मुकाबले में कोस्टा रिका को 4-2 से मात दी, लेकिन गोल अंतर के आधार पर वह स्पेन से पीछे रह गई। इस ग्रुप में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जापान की टीम टॉप पर रही और अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर गई।
स्पेन-जर्मनी के एक समान 4 अंक थे। पहले दौर के तीन मैचों मे स्पेन ने नौ गोल किए, जबकि उसके खिलाफ महज 3 गोल हुए। दूसरी ओर जर्मनी ने 6 गोल किए लेकिन 5 गोल खाए। ऐसे में बेहतर गोल औसत के आधार पर स्पेन का गोल अगले दौर में स्थान पाने में कामयाब रहा। जर्मनी लगातार दूसरी बार आरंभिक राउंड से बाहर हुआ है।