ब्लिट्ज ब्यूरो
श्रीनगर। श्री अमरनाथ गुफा को चारधाम यात्रा रूट की तर्ज पर सड़क संपर्क से जोड़ने की योजना है। इस परियोजना को इसी साल मंजूरी मिल सकती है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ने इस महत्वपूर्ण सड़क के लिए प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली है। आधारभूत स्तर पर काफी काम कर लिया गया है। पूरी उम्मीद है कि इसी साल परियोजना को मंजूरी मिल जाएगी। जगती स्थित कश्मीरी विस्थापित शिविर में महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित मेले में पहुंचे एलजी ने कहा, बीते वर्ष दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हुआ था।
उल्लेखनीय है कि श्री अमरनाथ यात्रा में हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर जाते हैं। यह यात्रा थोड़ी कठिन तो मानी जाती है लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह के सामने हर कठिनाई अपने आप खत्म हो जाती है।