ब्लिट्ज ब्यूरो
लॉस एंजलिस। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने सोशल मीडिया पर लिखा- हमने अभी-अभी किसी भी इंडियन प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर जीता है। दो महिलाओं ने यह कर दिखाया। मैं अभी तक कांप रही हूं। वहीं डायरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्वेस ने लिखा- यह अवॉर्ड मेरी मातृभूमि भारत के लिए।
गुनीत की दूसरी डॉक्यूमेंट्री को मिला ऑस्कर
‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ गुनीत की दूसरी फिल्म है जिसे ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ फिल्म की कहानी दक्षिण भारत के कपल बोमन और बेली की है, जो रघु नाम के अनाथ छोटे हाथी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवरों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाया गया है। यह फिल्म नेटफिलक्स पर स्ट्रीम की गई थी जो 39 मिनट की शार्ट फिल्म है।