ब्लिट्ज विशेष
लखनऊ/अहमदाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों और प्रदेश में आए सकारात्मक बदलावों पर अहमदाबाद के निवेशकों ने भी अपनी मुहर लगा दी है। अहमदाबाद के द क्राउन प्लाज़ा होटल में सीएम योगी की टीम ने अहमदाबाद के निवेशकों के साथ वन-टू-वन बिजनेस टू गवर्नमेंट (बीटूजी) मीटिंग्स और रोड शो किया जिसके माध्यम से 22 निवेशकों ने 38 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इन एमओयू के जरिए प्रदेश में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 50 हजार से ज़्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इसके अतिरिक्त कई अन्य निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश की इच्छा जताई है। ये निवेशक फरवरी में राजधानी लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में सम्मिलित होकर निवेश को अंतिम रूप देंगे।
यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने में अलग-अलग राज्यों के बड़े शहरों में आयोजित किए जा रहे रोड शो से प्रदेश में बड़े निवेश आने का क्रम जारी है। अहमदाबाद में बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो की अगुवाई कैबिनेट मिनिस्टर एके शर्मा ने की जबकि कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जीएन सिंह समेत यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।
प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया
कैबिनेट मिनिस्टर अर्बन डेवलपमेंट एंड एनर्जी और कैबिनेट मिनिस्टर पीडब्ल्यूडी जितिन प्रसाद ने सरकार की निवेश फ्रेंडली नीतियों के बारे में बताते हुए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया। राज्यमंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर ने कहा कि यूपी की नीति और माहौल सबसे बढ़िया है, इसलिए हम निवेशकों को बड़े बाजार का लाभ उठाने को आमंत्रित कर रहे हैं।
900 करोड़ से मिल्क प्लांट लगाएगा अमूल
रोड शो के पहले पूरे दिन बीटूजी मीटिंग्स का दौर चला। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक निवेशकों ने उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल से यूपी में निवेश के अवसरों, नीतियों के तहत मिल रहीं तमाम तरह की राहतों और छूट के बारे में जानकारी ली। इसके बाद निवेशकों ने एमओयू फाइनल किए। सबसे बड़ा एमओयू गुजरात की नामचीन फ़ार्मा कम्पनी टोरेंट फार्मा की ओर से किया गया जो 25 हज़ार करोड़ रुपए का रहा। अमूल इंडिया ने यूपी के बागपत में नया मिल्क प्लांट लगाने के लिए 900 करोड़ का एमओयू साइन किया। वहीं 9 एमओयू एक हजार करोड़ या इससे ज्यादा के रहे। कुल 22 एमओयू 38 हज़ार करोड़ से ज्यादा के साइन किए गए।
इन सेक्टर में मिले निवेश प्रस्ताव
यूपी को मिल्क प्रॉसेसिंग यूनिट्स, डेयरी फ़र्म, रिसर्च एंड डेवेलप्मेंट लैब, ट्रेनिंग ऑफ हेरडसमैन, रेनेबल एनर्जी, सोलर सिटी, फ़ार्मा पार्क, ग्रीन हाइड्रोजन, इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्स्टाइल, मैन्यूफैक्चर, फार्मस्यूटिकल, मेडिकल डिवाइस पार्क, ड्रग्स, हेल्थकेयर प्रोडक्ट, होटल इंडस्ट्री, पर्यटन, केमिकल सेक्टर, फूड एंड ब्रेवरेज इंडस्ट्री, स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, वेस्ट मैनेजमेंट साॅल्यूशन, मल्टी स्पेश्िायलिटी हॉस्पिटल, हाइड्रोपावर प्लांट, पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री, डाटा सेंटर, लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग आदि सेक्टर में निवेश के प्रस्ताव मिले।