ब्लिट्ज ब्यूरो
लखनऊ। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट के दस्तक देने के बाद देश में विभिन्न राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में आला अधिकारियों के साथ 22 दिसंबर को उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सख्ती से पालन करनी होगी गाइडलाइन
चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अब सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में सभी के लिए मास्क लगाना बेहद अनिवार्य हो गया है। अधिकारियों से भी कहा गया है कि इस संबंध में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए।
जीनोम सिक्वेंसिंग कराने पर जोर
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए वेरिएंट पर नजर रखने और हर पॉजिटिव केस की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोविड टेस्टिंग और टीके की प्रीकॉशन डोज को बढ़ाएं। यूपी में स्थिति सामान्य है इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। सीएम ने कहा कि आईसीसीसी से सहयोग लेने के साथ ही एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी अब सक्रिय कर देना चाहिए।
बच्चों व बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर बच्चों, बुजुर्गों व गंभीर रोग से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखें। वहीं पब्लिक एड्रेस सिस्टम को एक्टिव करें।