ब्लिट्ज विशेष
नई दिल्ली। जाने माने अधिवक्ता और ब्लिट्ज इंडिया लीगल के प्रभारी सौरभ मिश्रा का कहना है कि कानूनी समाचारों की रिपोर्टिंग और कवरेज में बहुत अधिक ध्यान देने और सतर्क रहने की जरूरत है। यह नहीं भूलना चाहिए कि रिपोर्टिंग में जरा सी भी चूक व्यक्ति विशेष के लिए निजी हानि का कारण बनने के साथ-साथ प्रकाशक के प्रति विश्वास को ध्वस्त कर सकती है। उन्होंने कहा कि लीगल समाचार में हर तथ्य की संपूर्ण और शुद्ध जानकारी शामिल होनी चाहिए, भले ही कुछ ज्यादा समय लग जाए। कानून के समाचारों की कवरेज में जल्दबाजी हरगिज नहीं करनी चाहिए। सौरभ मिश्रा ने कहा कि ब्लिट्ज इंडिया समूह सभी प्रकाशनों में यह सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान रख रख रहा है कि कानूनी मसलों की निष्पक्ष और त्रुटिहीन रिपोर्टिंग हो, किसी प्रकार के भेदभाव की कोई गुंजाइश न बचे।
सौरभ मिश्रा ने कहा, माना कि मीडिया का बहुत स्कोप है और इसका प्रभाव भी व्यापक है लेकिन यह हर स्तर पर सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि रिपोर्टिंग पक्षपातरहित, पारदर्शी और जवाबदेही से युक्त होनी चाहिए। सटीक और भेदभावरहित कवरेज के अलावा आमजन को उसके अधिकार व कर्तव्य से अवगत करवाने की जिम्मेदारी भी मीडिया की है। ब्लिट्ज इंडिया लीगल कानून से जुड़ी हर खबर, कोर्ट के प्रमुख फैसलों की बेहतरीन कवरेज के अलावा उच्च स्तरीय समाचार विश्लेषण के लिए भी तैयार है